
























































वार्षिकोत्सव में शिक्षा, संस्कृति और उत्साह से सराबोर रहा पीएम श्री विवेकानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय टुंडी 

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : पीएम श्री विवेकानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय टुंडी में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर शिक्षा, संस्कृति और उत्साह से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम के तहत खेल-कूद प्रतियोगिताएं, एफएलएन मेला तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान आयोजित किए गए।
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र एवं झारखंड की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हुए नृत्य, गायन, पोस्टर मेकिंग, भाषण, क्विज, रोल प्ले सहित विभिन्न विधाओं में शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम में मुख्य इस अवसर पर टुंडी के उपमुखिया संतुलाल किस्कू, विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक लोकनाथ रजक, प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी के वरीय शिक्षक मिलन प्रजापति एवं नारायण झा, कस्तुरबा बालिका विद्यालय से संध्या कुमारी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनंत शक्ति ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित किया गया।



