

























































वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

डीजे न्यूज, धनबाद: दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद के वार्षिकोत्सव का समापन शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआ। विद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की उपलब्धियों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। उनके साथ निदेशक मुरली कृष्ण रमैया, सोहेल इकबाल (पीवीसी, दिल्ली पब्लिक स्कूल), पंकज कुमार सिंह (वरीय प्रबंधक एवं एचओडी वित्त), अमन राज (सीवीओ, बीसीसीएल) उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों एवं विद्यालय की प्राचार्या डॉ० सरिता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
डॉ० सरिता सिन्हा ने 2025 की वार्षिक शैक्षणिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने वर्ष भर विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र–छात्राओं की उपलब्धियों को रेखांकित किया तथा विद्यालय की निरंतर प्रगति पर प्रकाश डाला।
प्राचार्या ने अपने संबोधन में अभिभावकों, प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि सामूहिक प्रयासों से विद्यालय को सर्वोच्च शैक्षणिक स्तर तक पहुँचाने हेतु वे निरंतर प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक रूप से दक्ष बनाना है, बल्कि उन्हें हर क्षेत्र में विशिष्ट पहचान दिलाते हुए एक जिम्मेदार और सशक्त नागरिक के रूप में तैयार करना है, जिससे दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर एक श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित हो।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उड़ान’ ने सभी का मन मोह लिया। स्वागत नृत्य, लोकनृत्य, समूह गान एवं संगीत प्रस्तुतियों ने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं। विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों एवं विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की सफलता में उसकी ऊर्जा, आत्मविश्वास और लगन के साथ-साथ एक अच्छे शिक्षण संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसे दिल्ली पब्लिक स्कूल, धनबाद बखूबी निभा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को सफल व्यक्तित्व के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय के विकास में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों की उपलब्धियों एवं कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप-प्राचार्या कल्याणी प्रसाद, मुख्य अध्यापिका गीता साहा एवं रंजना सरकार ने अतिथियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।



