

वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के विरोध में शिक्षक लगाएंगे काला बिल्ला
डीजे न्यूज, रांची :

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (AJPTA) ने रांची जिले के शिक्षकों से आंदोलन के दूसरे चरण को सफल बनाने की अपील की है। संगठन ने घोषणा की है कि 8 सितंबर को शिक्षक और शिक्षिकाएं जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) रांची के “तानाशाही रवैये” और वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे।
मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि हाल के दिनों में शिक्षकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और मनमानी के विरोध में यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने घर से ही सीने या बांह पर काला रिबन लगाकर विद्यालय जाएं, ताकि समाज के लोग भी आंदोलन का संदेश समझ सकें।
शिक्षकों से अपील की गई है कि वे विद्यालय समय में काला रिबन लगाए रखें और विद्यालय के उपरांत अपने टैग/सीआरसी/बीआरसी केंद्रों पर जमा होकर सामूहिक रूप से नारेबाजी एवं प्रदर्शन करें। साथ ही स्थानीय मीडिया को तस्वीरों के साथ खबरें भेजें।
नसीम अहमद ने कहा कि शिक्षकों का आंदोलन कभी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि समाज और शिक्षा व्यवस्था के हित में होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “संघर्ष हमारी परंपरा है, हमने अफसरशाही को पहले भी झुकाया है और जरूरत पड़ी तो इतिहास फिर दोहराया जाएगा।”
