

वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट जोश और नवाचार के साथ शुरू
डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद का वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट कॉन्सेट्टो का शुभारंभ शुक्रवार शाम पेनमैन ऑडिटोरियम में हुआ। तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्ट में तकनीक, नवाचार और प्रबंधन से जुड़ी कई रोचक गतिविधियाँ होंगी।
उद्घाटन पदर्थी बालकृष्ण, डायरेक्टर (मैकेनिकल), डीजीएमएस, धनबाद ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आईआईटी (आईएसएम) के छात्र अपने ज्ञान और तकनीकी क्षमता का उपयोग समाज और उद्योग की जरूरतों के हिसाब से करें और नए विचारों के जरिए देश के विकास में योगदान दें।
कार्यक्रम में प्रो. धीरज कुमार (डिप्टी डायरेक्टर, आईआईटी आईएसएम धनबाद), प्रो. एस.के. गुप्ता (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर), प्रो. आलोक दास (डीन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड आंत्रप्रेन्योरशिप), डॉ. एल.ए. कुमारास्वामिधास (एसोसिएट डीन, हॉस्टल मैनेजमेंट एंड स्टूडेंट्स वेलफेयर) और प्रो. हिमांशु भूषण मिश्रा (कन्वीनर, कॉन्सेट्टो 2025) मौजूद थे।
फेस्ट के आयोजनकर्ताओं और शिक्षकों ने कहा कि कॉन्सेट्टो छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है जहाँ वे अपनी रचनात्मकता, तकनीकी कौशल और नेतृत्व क्षमता को निखार सकते हैं।
इस फेस्ट में टेक्निकल कॉम्पिटीशन, मैनेजमेंट इवेंट्स, वर्कशॉप, एग्जिबिशन, एक्सपर्ट लेक्चर और कल्चरल प्रोग्राम्स आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका मकसद छात्रों को नए विचारों और इनोवेशन के लिए प्रेरित करना है।
कॉन्सेट्टो 2025 आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की उस सोच को आगे बढ़ाता है जो नवाचार, कल्पना और उत्कृष्टता पर आधारित है — ताकि छात्र सीमाओं से आगे सोचें और तकनीक व प्रबंधन की दुनिया में नई राह बनाएं।
