Advertisements



















































वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): एसजीएम पब्लिक स्कूल लालाडीह में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। कक्षा 3 एवं 4 के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में कुंदन मंगल एवं सिद्धार्थ चयनित हुए। वहीं कक्षा 5 एवं 6 के बच्चों के लिए आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में सादिक संदीप एवं समीर विजेता घोषित किए गए। बालिकाओं के वन लेग प्रतियोगिता में अर्चना सोरेन, अर्पिता सोरेन एवं अष्टमी कुमारी विजेता बनी। जबकि म्यूजिकल चेयर रेस में वर्षा गोराय एवं अर्पिता सोरेन अव्वल रही। खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न कराने में स्कूल के शिक्षक एवं कर्मियों का योगदान रहा।



