वार्षिक अनुष्ठान के निमित पांडरपाला में निकली भव्य कलश यात्रा 

Advertisements

वार्षिक अनुष्ठान के निमित पांडरपाला में निकली भव्य कलश यात्रा

डीजे न्यूज, धनबाद:

श्री श्री महाकाली माता एवं ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर पांडरपाला में आयोजित वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान के निमित सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली ग ई। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा राजेंद्र सरोवर बेकारबांध ग ई। यात्रा में 251 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। राजेंद्र सरोवर में कलशों में कलभरण कर श्रद्धालु वापस मंदिर परिसर पहुंचे। यहां पुजारी मुन्ना पाठक की देख रेख में अनुष्ठान संपन्न कराया गया। भारी बारिश में भी महिला, पुरुष, बच्चे नाचते झूमते हर- हर महादेव, जय मां काली का जयघोष करते हुए चल रहे थे। मंगलवार को ओंकारेश्वर नाथ महादेव शिवलिंग का श्रृंगार कर संपूर्ण रुद्राभिषेक दोपहर 1:00 से संध्या 6:00 बजे तक किया जाएगा। बुधवार को मंदिर प्रांगण में हवन, प्रसाद वितरण एवं भंडारा के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा।‌ इसके पहले 26 जुलाई को मंदिर प्रांगण में संपूर्ण रामायण का शुभारंभ हुआ था।

सफल बनाने में श्री श्री महाकाली माता एवं ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर पांडरपाला समिति के लोकनाथ महतो, छोटू महतो, पंकज सिन्हा, नवलेश शर्मा, हुलास दास, पुजारी मुन्ना पाठक, अरविंद राय, मनोज महतो, दुखहरण प्रसाद ,धनेश्वर महतो, राजू कुमार, प्राण राय , विनय चौरसिया, सुबोध ठाकुर, मनोज पंडित, शंभु यादव, रामाशंकर मिस्री, आदित्य कुमार सहित समाज के हर तबके के लोग सक्रिय हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top