





वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर गिरिडीह में गूंजा देशभक्ति का स्वर, समाहरणालय सभागार में हुआ सामूहिक गायन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज गिरिडीह समाहरणालय सभागार में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त रामनिवास यादव सहित उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
जिला उपायुक्त ने सभी को इस ऐतिहासिक अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह देश की आत्मा, त्याग और स्वाभिमान का प्रतीक है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान असंख्य भारतवासियों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक एकता के मूल्यों को सुदृढ़ बनाना है।
उपायुक्त ने आगे कहा कि वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ मातृभूमि के प्रति समर्पण और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का अवसर है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं सरकारी कार्यालयों में भी सामूहिक गायन का आयोजन किया गया, जहां देशभक्ति के स्वर गूंज उठे और वातावरण राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गया।
