“वंदे मातरम” के 150 वर्ष : दुमका में गूंजेगा राष्ट्रगौरव का स्वर, भाजपा ने शुरू की भव्य उत्सव की तैयारी

Advertisements

“वंदे मातरम” के 150 वर्ष : दुमका में गूंजेगा राष्ट्रगौरव का स्वर, भाजपा ने शुरू की भव्य उत्सव की तैयारी

डीजे न्यूज, दुमका : भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी, दुमका द्वारा गुरुवार को दुमका परिसदन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरवकांत ने संबोधित करते हुए कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा, अस्मिता और स्वाभिमान का प्रतीक है। इस गीत ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों में एकता, देशभक्ति और त्याग की भावना का संचार किया था।

श्री गौरवकांत ने बताया कि राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा इसे पूरे देश में एक राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मना रही है। इस क्रम में 7 नवम्बर को देशभर के 150 स्थानों पर एक साथ “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए झारखंड के पाँच जिलों का चयन किया गया है, जिनमें दुमका जिला भी शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि शुक्रवार, 7 नवम्बर को दुमका के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन और सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता, विद्यार्थी और नागरिक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पवन केसरी, धर्मेंद्र सिंह, डॉ. अंजुला मुर्मू, मार्शल ऋषिराज टुडू, नीतू झा, तथा जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने इस आयोजन को राष्ट्रभावना और सांस्कृतिक एकता के प्रतीक के रूप में मनाने का संकल्प लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top