वैसे किसानों को बाहर भेजें जो सीख कर आएं और कृषि तकनीक से खेती करें : रामनिवास यादव  तकनीकी ढंग से खेती करने वाले किसानों का वीडियो फिल्म बनाएं : उपायुक्त 

Advertisements

वैसे किसानों को बाहर भेजें जो सीख कर आएं और कृषि तकनीक से खेती करें : रामनिवास यादव

तकनीकी ढंग से खेती करने वाले किसानों का वीडियो फिल्म बनाएं : उपायुक्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में आत्मा, गिरिडीह द्वारा संचालित एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत प्रशिक्षण, परिभ्रमण, प्रत्यक्षण, किसान गोष्ठी, कृषक वैज्ञानिक अन्तरमिलन कार्यक्रम एवं कृषक पाठशाला आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन-धान, दलहन, तेलहन, कोर्स सीरियल एवं न्यूट्री सीरियल के वार्षिक कार्य योजना के विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं स्वीकृति दी गई। साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राज्य से बाहर जाने वाले कृषकों का पैमाना तय कर वैसे कृषकों को भेजें जो कुछ सीख कर आएं एवं जिले में कृषि तकनीकी अपनाकर खेती करें। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र का सहयोग लें। विभिन्न फसलों का प्रत्यक्षण करने वाले कृषकों पर क्या प्रभाव पड़ा इसका अगली बैठक में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिला में तकनीकी ढंग से खेती करने वाले कृषकों का वीडियो फिल्म बनाएं। अधिक से अधिक किसान गोष्ठी करें। इसके साथ-साथ जिला स्तरीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की बैठक भी की गई जिसमें जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन योजना के तहत दलहन, मोटा अनाज, तेलहन, धान, न्यूट्री सिरियल एवं तेलहन फसल अंतर्गत जिले के सभी फसलों का वितरण की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि सभी फसल का प्रत्यक्षण क्षेत्र में दिखना चाहिए। प्रत्यक्षण संकुल में करें एवं प्रत्यक्षण हेतु क्षेत्र का चयन में कृषि विज्ञान केन्द्र का सहयोग अवश्य लें। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि योजना के मार्गदर्शिका के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top