वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महर्षि मेंही आश्रम गोविंदपुर में ध्यान, सत्संग एवं प्रवचन शिविर शुरू

Advertisements

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महर्षि मेंही आश्रम गोविंदपुर में
ध्यान, सत्संग एवं प्रवचन शिविर शुरू
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : महर्षि मेंही आश्रम आकाशगंगा कॉलोनी लाल बंगला में ध्यान, सत्संग एवं प्रवचन शिविर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ। इसका समापन 15 दिसंबर को होगा। इस दौरान प्रतिदिन सुबह, दोपहर, शाम ध्यान और सत्संग होंगे । दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक प्रवचन होगा। बुधवार को प्रवचन करते हुए स्वामी राधे बाबा ने कहा कि जिस तरह बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने में परिश्रम करना पड़ता है इसी तरह मस्तिष्क को भी बंजर खेत की तरह विद्याभ्यास और सत्संग के द्वारा उर्वरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा धन कमाओ है लेकिन शुद्धता पूर्वक कमाओ। तृष्णा को कम कीजिए । जो थोड़े में संतोष रखता है, वह साधना कर सकता है । उन्होंने कहा कि अपने जीवन की कमाई से कुछ न कुछ गरीबों को दान अवश्य दें। इससे पापों का नाश होगा और आपसे कोई दुष्टता नहीं करेगा। स्वामी गंभीरानंद बाबा ने कहा कि जहां अपने को बलहीन पाओ, वहां भगवान को याद करो। अपनी शक्ति लगाइए, अवश्य मदद मिलेगी। विशेष पढ़ने, विशेष याद रखने और विशेष प्रवचन करने से ब्रह्म की प्राप्ति नहीं होती। इसलिए इंद्रियों से ईश्वर को पहचानने का ख्याल भूल है। इस दौरान स्वामी रामप्रवेश बाबा, स्वामी बिंदु बाबा, नीरज बाबा आदि ने प्रवचन किया । अध्यक्षता धनबाद जिला संतमत सत्संग समिति के अध्यक्ष परमानंद प्रसाद और संचालन स्वामी रतन बाबा ने किया। इस कार्यक्रम में धनबाद के अलावे झारखंड , पश्चिम बंगाल एवं बिहार के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं । बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस कार्यक्रम में भाग ले रही हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top