वैचारिक रूप से मजबूत होकर संघर्ष के मैदान में उतरने की जरूरत: रामकृष्ण पासवान जनविरोधी नीतियों के खिलाफ करें संघर्ष: डा. काशीनाथ चटर्जी

Advertisements

वैचारिक रूप से मजबूत होकर संघर्ष के मैदान में उतरने की जरूरत: रामकृष्ण पासवान

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ करें संघर्ष: डा. काशीनाथ चटर्जी

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को झरिया अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित हुई। शिविर के दौरान पहले शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। प्रशिक्षण शिविर दो सत्रों में आयोजित किया गया।
प्रथम सत्र में राजनैतिक शब्दावली तथा द्वितीय सत्र में वैचारिक हमलों की चुनौतियां विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर का उद्घाटन राज्य कमिटी सदस्य कामरेड रामकृष्ण पासवान ने करते हुए कहा कि आज के दौर में जब मजदूर और किसानों पर चौतरफा हमला हो रहा है, तब हमें वैचारिक रूप से मजबूत होकर संघर्ष के मैदान में उतरना होगा।
डा. काशीनाथ चटर्जी ने प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष के मैदान में उतरने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
जिला सचिव कामरेड विकास कुमार ठाकुर ने प्रशिक्षण शिविर कि अध्यक्षता की। शिक्षक के रूप में  राज्य कमिटी के सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड समीर दास, कुमार सत्येंद्र तथा रवि सिंह ने अपने बिचारो को रखा।
मौके पर राज्य कमिटी के सदस्य  शिव बालक पासवान, संतोष कुमार महतो, भगवान दास, रानी मिश्रा, गौतम प्रसाद, नारायण चक्रवर्ती, नौशाद अंसारी, विश्वजीत महतो, राज नारायण तिवारी, प्रजा पासवान जितेंद्र निषाद, रामवृक्ष धारी, विनोद पासवान आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top