
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का मोटर खराब अौर पाइप क्षतिग्रसत, बलियापुर में पेयजल के लिए हाहाकार
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर क्षेत्र के शीतलपुर स्थित मेघा ग्रामीण जिला पूर्ति योजना के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर खराब होने और पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण जलापूर्ति बाधित है। पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर लखीराम मांझी ने बताया कि गेल गैस कंपनी के कार्य के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे एक-दो दिनों में ठीक कर दिया जाएगा। इस बीच, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के फेस 1 का मोटर भी खराब हो गया, जिससे दर्जनों गांव में जलापूर्ति नहीं हो पाई। विभाग का कहना है कि गेल गैस कंपनी के कार्य के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त होना एक आम समस्या है।
समस्या का समाधान
– पीएचईडी क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत करने में जुटा है।
– एक-दो दिनों में जलापूर्ति बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है।
– विभाग ने गेल गैस कंपनी को पाइप क्षतिग्रस्त न करने के लिए आगाह किया है।
ग्रामीणों की परेशानी
– भीषण गर्मी में पानी की कमी से ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।
– जलापूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।