वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन वालीबॉल कोचिंग सेंटर विजेता एवं बालिका में स्टार वॉलीबॉल क्लब बना चैंपियन

Advertisements

वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन

वालीबॉल कोचिंग सेंटर विजेता एवं बालिका में स्टार वॉलीबॉल क्लब बना चैंपियन

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद जिला वालीबाल संघ एवं वालीबॉल कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान मे सोमवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अंडर 14 बालक एवं बालिकाओं का वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता शुरू होने के पूर्व स्वामी जी के तस्वीर पर महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने फूलों का माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  खिलाड़ियों ने भी पुष्प अर्पित कर स्वामी जी को नमन किया।  टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबले में वालीबॉल कोचिंग सेंटर ने शिवांश स्पोर्टिंग क्लब को 25-20, 25-18, 26-24 से हराकर फाइनल में जगह बनाया। दूसरे मुकाबले में रीक्रिएशन क्लब कार्मिक नगर ने सुंदरम क्लब को 25-23, 2025,25-19, 27-25 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया।
फाइनल मुकाबले में वालीबॉल कोचिंग सेंटर ने रीक्रिएशन क्लब कार्मिक नगर को 25-23, 25-23, 19-25, 24-26, अंतिम सेट संघर्षपूर्ण एवं सूझबूझ से खेलते हुए 15-13 से पराजित कर स्वामी विवेकानंद विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया।
महिलाओं के मुकाबले में अभय सुंदरी हाई स्कूल ने सरस्वती स्कूल धनबाद को 25-22, 25-23, 25-17 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया। स्टार वॉलीबॉल क्लब ने कार्मिक नगर गर्ल्स वॉलीबॉल क्लब को 25-19, 25-15, 25-21 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया।
फाइनल मुकाबले में स्टार वॉलीबॉल क्लब ने अभय सुंदरी हाई स्कूल को 25-18, 25-16, 25-20 से पराजित कर विजेता बनी। फाइनल मुकाबला समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में धनबाद जिला वालीबाल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने विजेता एवं उपविजेता बालक एवं बालिका वॉलीबॉल टीम के कप्तान को स्वामी विवेकानंद ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मौके पर जितेन कुमार, नीतू कुमारी, नीतीश कुमार, रोहित कुमार मित्तल, रोहित यादव, रणवीर कुमार सिंह, आशीष कुमार, गौरव कुमार यादव, कृति दुबे , खुशबत परवीन, रितिका कुमारी , दीप्ति कुमारी, रागिनी कुमारी, कृष्णा पाठक उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top