वृद्धजनों से मिले उपायुक्त, सहयोगी नगर स्थित वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण 88 बेडयुक्त नए भवन का कराया जाएगा निर्माण: उपायुक्त

Advertisements

वृद्धजनों से मिले उपायुक्त,

सहयोगी नगर स्थित वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण

88 बेडयुक्त नए भवन का कराया जाएगा निर्माण: उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद: सहयोगी नगर स्थित वृद्धा आश्रम में शनिवार को उपायुक्त आदित्य रंजन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। वृद्धजनों ने गुलाब का फूल देकर उपायुक्त का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आश्रम में उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और प्रबंधन से आवश्यक सुधारों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वृद्धा आश्रम में 25 बेड की सुविधा है, लेकिन शीघ्र ही नए भवन का निर्माण कर 88 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि वृद्धजनों के समय को आनंदपूर्वक और आरामदायक बनाने के लिए जल्द ही आवश्यक सामग्रियों और सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। उन्होंने वृद्धजनों के साथ बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया और जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने छठ पर्व के शुभारंभ के मौके पर सभी वृद्धजनों सहित जिलेवासियों को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

मौक़े पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, आश्रम के अध्यक्ष मोहम्मद नौशाद गद्दी, कार्यकारिणी अध्यक्ष सुधीर बरनवाल, सचिव डॉ डी सारण, आश्रम के सह सचिव सुरेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी विजय सिन्हा उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top