वृद्धा को कब्जे में लेकर चोरों ने उड़ाए नकदी समेत लाखों रुपए मूल्य की आभूषण

Advertisements

वृद्धा को कब्जे में लेकर चोरों ने उड़ाए नकदी समेत लाखों रुपए मूल्य की आभूषण
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल ब्राह्मण टोला निवासी चंडीचरण चटर्जी के घर पर रविवार की रात चोरों ने धावा बोला। इस दौरान चोरों ने  पीड़ित के वृद्ध मां गीता चटर्जी को कब्जे में लेकर 50 हजार नगद समेत लाखों के सोने के गहने लेकर चलते बने। भुक्तभोगी चंडीचरण ने बताया कि आधी रात के बाद उनके घर का दीवार फांदकर चोरों का दल आंगन में प्रवेश किया। उस समय उनकी वृद्ध माता बाथरूम ग ई थी। बाथरूम से बाहर निकलने पर चोरों ने उन्हें कब्जे में कर कमरे में घुस ग ए। उनके गले से सोने का चेन छीन लिया। इसके बाद  चोरों ने दूसरे कमरे में घुसकर अलमीरा को तोड़ डाला और उसमें रखा 50 हजार रुपए नगद एवं सोने के गहने चोरी कर ली। आभूषणों में सोने के हार, कंगन, कान की बाली समेत करीब आठ भर सोने के आभूषण बताए जाते हैं। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद चोर घर के मुख्य द्वार होकर निकल भागे। चोरों के जाने के बाद मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तब जाकर घर के सभी लोग जगे। घटना की सूचना पाकर बलियापुर पुलिस सोमवार को आमटाल पहुंची और विस्तृत जानकारी ली। भूक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत दे दी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top