वृद्ध व युवक की मौत से बिरनी में मातम

Advertisements

वृद्ध व युवक की मौत से बिरनी में मातम

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह :

भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत मडरखा व बेलाटांड़ गांव में सोमवार शाम दो अलग-अलग परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं के परिवारों में हुए इन आकस्मिक निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और मकर संक्रांति का पर्व भी फीका पड़ गया।

मडरखा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता बालेश्वर यादव के 95 वर्षीय पिता डीलो यादव का सोमवार शाम अचानक निधन हो गया। परिजनों के अनुसार वे दिन में स्वस्थ थे, भोजन करने के बाद घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया, लेकिन इलाज शुरू होते ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

वहीं बेलाटांड़ गांव में भाजपा कार्यकर्ता किसुन प्रसाद वर्मा के 18 वर्षीय पुत्र दीपक वर्मा का भी सोमवार शाम आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया कि दीपक घर पर बैठे-बैठे अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया। इलाज के लिए भरकट्टा ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मंगलवार को दोनों का अंतिम संस्कार ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। एक साथ दो परिवारों में मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।

घटना की जानकारी मिलते ही बगोदर विधायक नागेंद्र महतो और जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे। उन्होंने दिवंगतों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम व शवयात्रा में सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, जिला कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण दास, मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, प्रवीण प्रभाकर, मुखिया निरंजन वर्मा, रंजीत राय, बैजनाथ यादव, गोविंद यादव, पिंटू यादव, कर्ण यादव, नागेश्वर यादव, द्वारिका यादव, रामदेव यादव, नारायण दास, बाबूलाल महतो, संजीत राणा, प्रयाग महतो समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top