
वृद्ध आश्रम में विक्रम सिंह वीर ने मनाया जन्मदिन, सेवा और समर्पण का दिया संदेश
डीजे न्यूज, टूंडी, धनबाद :
विश्व हिंदू परिषद एवं झारखंड ग्रामीण युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह वीर ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा को निभाते हुए वृद्ध माता-पिता के साथ जन्मदिन मनाया। यह विशेष आयोजन लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम में संपन्न हुआ, जहां वृद्धजनों के साथ मिलकर उन्होंने सेवा और सम्मान का संदेश दिया।
सेवा की अनूठी पहल
विक्रम सिंह वीर ने इस परंपरा की शुरुआत वृद्धजनों के प्रति सम्मान और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की थी। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने आश्रम में जरूरतमंद वृद्धजनों को भोजन, वस्त्र और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से बैद्यनाथ ओझा, राजू मोहाली, साधु समर महतो, मोहित महतो, तारा मोदी, राजेश ओझा, गिरधारी राय और सबल सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए और अपनी उपस्थिति से इस नेक कार्य में सहयोग दिया।
संदेश और प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान विक्रम सिंह वीर ने कहा कि वृद्धजन समाज की धरोहर होते हैं और हमें उनकी देखभाल करना चाहिए। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन में सेवा को महत्व दें और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।