Advertisements

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैरानवाटांड़ में मुखिया खमा मोदक ने कल्याण विभाग की ओर से सात छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न हो, इसके लिए विभाग की ओर से बच्चों को पठन-पाठन सामग्री, छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। आठवीं कक्षा उत्तीर्ण बच्चों को साइकिल उपलब्ध कराने का उद्देश्य यह है कि उनकी पढ़ाई बीच में न रुके।
इस कार्यक्रम में पूर्व मुखिया बिपिन दां, आशुतोष चौबे, सिद्धेश्वर राय, सुजय रक्षित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यह कार्यक्रम सरकार की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को सुविधाएं प्रदान करने के प्रयासों का हिस्सा है।