उत्कृष्ट प्ले स्कूल की तरह बनाए जाएंगे जिले के आंगनबाड़ी केंद्र : उपायुक्त

Advertisements

उत्कृष्ट प्ले स्कूल की तरह बनाए जाएंगे जिले के आंगनबाड़ी केंद्र : उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद:

उपायुक्त आदित्य रंजन ने शनिवार को बाबुडीह स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया।

उपायुक्त ने कहा कि देश के सबसे उत्कृष्ट प्ले स्कूल की तरह जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने का जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। यहां पढ़ने वाले बच्चे हमारे देश का भविष्य है। केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार और अच्छी पढ़ाई देना, धातृ व गर्भवती महिलाओं को योजनाओं का लाभ प्रदान करना प्रशासन का उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन तीन चरणों में काम कर रहा है। पहले चरण में सेविका व सहायिका का प्रशिक्षण, दूसरे में आंगनबाड़ी केंद्र, सेविका व सहायिका का असेसमेंट तथा तीसरे चरण में सेंटर का मोडलीकरण शामिल है।

इसके बाद उन्होंने केन्द्र की सेविका, सहायिका व पोषण सखी से विभिन्न विषयों पर जानकारी प्राप्त की।

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी के अलावा डीएमएफटी पीएमयू के सदस्य, सेविका, सहायिका, पोषण सखी व अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top