उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनरेगा कर्मियों, अभियंताओं एवं लाभुकों को किया सम्मानित

Advertisements

उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनरेगा कर्मियों, अभियंताओं एवं लाभुकों को किया सम्मानित

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को झारखंड स्थापना का रजत जयंती समारोह मनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनरेगा कर्मियों, अभियंताओं एवं लाभुकों को सम्मानित किया गया। प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ जहीर आलम ने प्रखंड कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि झारखंड बनने के बाद सभी विभागों का बजट काफी बढ़ा है। सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि 25 वर्षों मे झारखंड की लगातार प्रगति हुई है। इस अवसर पर मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक अभियंता अरुण कुमार सिंह, कनीय अभियंता पप्पू मंडल एवं प्रकाश कुमार, बीपीओ जितेंद्र कुमार, रोजगार सेवक विनोद मिश्रा, दीपक कुमार एवं अजीत महतो, पंचायत सचिव राम नरेश महतो एवं प्रीति गुप्ता, बीपीआरओ सूदन चंद्र राणा, कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार महतो, मनरेगा लाभुक बासु महतो, उत्तम गोराई,,बुधराम मांझी, एक-एक सौ दिन काम करने वाले मनरेगा जॉब कार्डधारी सुशील हेंब्रम एवं सुखलाल टुडू तथा अनुसेवक रवि हरि को प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। मौके पूर्व प्रमुख डीएन सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुबोध सिंह, संतोष महतो, प्रधान सहायक अब्दुल मजीद, बीपीओ संतोष कुमार मोहली, समन्वयक श्वेता कुमारी, शत्रुघ्न साव, आसिफ अंसारी, कलीम अंसारी, अख्तर अंसारी, दारा महतो समेत सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे। बीडीओ ने कहा कि रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में चार दिनों तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top