उत्कृष्ट कार्य के लिए खुखरा की मुखिया सुनैना पाठक सम्मानित

Advertisements

उत्कृष्ट कार्य के लिए खुखरा की मुखिया सुनैना पाठक सम्मानित 

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : 

झारखंड राज्य सहकारी बैंक की निदेशक एवं ग्राम पंचायत खुखरा, पीरटांड़ की मुखिया सुनैना पाठक को उनके निस्वार्थ कार्य और अचूक नेतृत्व क्षमता के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पदक से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development), RBI (Reserve Bank of India) और सहकारिता विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

ग्रामीण विकास में योगदान के लिए मिला सम्मान

सुनैना पाठक को यह सम्मान ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास, सहकारी बैंकिंग को सशक्त बनाने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनके सतत प्रयासों के लिए दिया गया। उनके नेतृत्व में ग्राम पंचायत खुखरा में कृषि, सहकारिता और ग्रामीण विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुए हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में बढ़ने का अवसर मिला है।

सम्मान पर खुशी जताई

सम्मान प्राप्त करने के बाद श्रीमती सुनैना पाठक ने कहा, “यह सम्मान न केवल मेरा, बल्कि पूरे ग्राम पंचायत और झारखंड राज्य सहकारी बैंक के सभी सदस्यों का है। मैं इस सम्मान को अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा और उनके सशक्तिकरण के प्रति समर्पित करती हूं।”

स्थानीय स्तर पर हर्ष का माहौल

सुनैना पाठक को मिले इस सम्मान से गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड में खुशी की लहर है। क्षेत्र के लोगों और सहकारी बैंक के सदस्यों ने उनके समर्पण और नेतृत्व की प्रशंसा की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top