उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग लेकर दिल्ली से रांची पहुँचे सांसद ढुलू, यह जीत देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और एनडीए के सुशासन पर जनता के विश्वास का प्रतीक है: ढुलू महतो

Advertisements

उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग लेकर दिल्ली से रांची पहुँचे सांसद ढुलू,
यह जीत देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और एनडीए के सुशासन पर जनता के विश्वास का प्रतीक है: ढुलू महतो
डीजे न्यूज, रांची: धनबाद के सांसद ढुलू महतो उपराष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के बाद मंगलवार को दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुँचे। एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पुष्पगुच्छों के साथ समर्थकों ने सांसद का अभिनंदन किया।
एयरपोर्ट से सांसद अपने निजी वाहन से संसदीय क्षेत्र धनबाद के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन की ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और एनडीए के सुशासन पर जनता के विश्वास का प्रतीक है।  राधाकृष्णन एक अनुभवी, सुलझे हुए और राष्ट्रनिष्ठ नेता हैं। वे झारखण्ड के राज्यपाल भी रह चुके हैं।  उनके मार्गदर्शन में देश को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। सांसद ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत नीति और संगठनात्मक क्षमता की पुष्टि करती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top