उपहास, विरोध के बाद स्वीकृति एवं समर्थन की प्राप्ति की स्थिति में पहुंच गया है संघ: पंकज

Advertisements

उपहास, विरोध के बाद स्वीकृति एवं समर्थन की प्राप्ति की स्थिति में पहुंच गया है संघ: पंकज
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद) :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सिजुआ में बुधवार को विजयादशमी उत्सव व शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। संघ के धनबाद विभाग के सह कार्यवाह पंकज सिंह ने कहा कि ‘डॉ. हेडगेवार ने संघ स्थापना का लक्ष्य सम्पूर्ण हिन्दू समाज को संगठित कर हिन्दुत्व के अधिष्ठान पर भारत को समर्थ और परमवैभवशाली राष्ट्र बनाना रखा था। इस कार्य हेतु वैसे ही गुणवान, अनुशासित, देशभक्ति से ओत-प्रोत, चरित्रवान एवं समर्पित कार्यकर्ता आवश्यक थे। ऐसे कार्यकर्ता निर्माण करने के लिए उन्होंने एक सरल, अनोखी किन्तु अत्यंत परिणामकारक दैनन्दिन ‘शाखा’ की कार्यपद्धति संघ में विकसित की। संघ ने इस कार्यपद्धति से लाखों योग्य कार्यकर्ता तैयार किए जो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए गत 100 वर्षों से समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं।
इस यात्रा में संघ उपहास, विरोध के मार्ग पार कर स्वीकृति एवं समर्थन की प्राप्ति की स्थिति में पहुँच गया है। संघ अपने श्रेष्ठ अधिष्ठान, उत्तम कार्यपद्धति और स्वयंसेवकों के नि:स्वार्थ देशभक्ति से भरे, समरसतायुक्त आचरण के कारण समाज का विश्वास जीतने में सफल हुआ है।
कार्यक्रम में संघ के तेतुलमारी नगर कार्यवाह  चंदन गुप्ता, छोटू गुप्ता, रवींद्र कुमार, प्रभात गुप्ता, अश्वनी वर्मा, जिगर कुमार, साहिल कुमार आदि मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top