

उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग का जलाया पुतला,
बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बिजली संकट से जूझ रहे बलियापुर के उपभोक्ताओं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा और बलियापुर बाजार चौक पर बिजली विभाग के विरुद्ध नारे बाजी की। बिजली विभाग एवं डीवीसी का पुतला दहन किया। इसके पूर्व बलियापुर बाजार चौक पर उपभोक्ताओं की बैठक हुई। बैठक में बिजली आपूर्ति में जल्द सुधार नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। पुतला दहन के दौरान लोगों ने बिजली विभाग एवं डीवीसी के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। मौके पर मुखिया गणेश महतो, बेंगू ठाकुर, अनवर अली खान, मुस्ताक आलम, गिरधारी अग्रवाल, शंकर रविदास, विश्वजीत मुखर्जी, जाहिद अंसारी , आशीष कर, देवाशीष पांडे, सोनू कुमार समेत बलियापुर बाजार समिति एवं लायंस क्लब के सदस्यों के अलावे काफी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे। दूसरी ओर सुरुंगा गांव में भी आज विद्युत समस्या से आक्रोशित लोगों ने मुखिया विजय कालिंदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग के विरुद्ध में नारेबाजी किया। लोगों ने जल्द विद्युत आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की। वहीं उपभोक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल मुकुंदा विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर विभाग के पदाधिकारी के समक्ष रोष प्रकट किया। प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों से फोन पर अपनी शिकायतें की। विभाग की ओर से विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 48 घंटे का समय मांगा है। प्रतिनिधिमंडल में शैलेंद्र मंडल, देबू ठाकुर, अनवर अली खान, सपन कुमार महतो आदि थे।
