उपायुक्त व एसएसपी ने किया पुलिस केंद्र में आधुनिक परिवहन शेड का उद्घाटन

Advertisements

उपायुक्त व एसएसपी ने किया पुलिस केंद्र में आधुनिक परिवहन शेड का उद्घाटन

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को पुलिस केंद्र धनबाद में नव निर्मित परिवहन शेड का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी, जवान और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

नए परिवहन शेड के निर्माण के बाद पुलिस केंद्र में मौजूद लगभग 50 से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियों को अब सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पार्क किया जा सकेगा। शेड के नीचे पुलिस लाइन की बस, वाटर केनन, बज्र वाहन, रक्षक वाहन, जीप और अन्य छोटे वाहनों का सुरक्षित पड़ाव बनेगा, जिससे किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में वाहनों का त्वरित उपयोग संभव होगा।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पुलिस बल दिन-रात कड़ी परिस्थितियों में काम करता है। ऐसे में उनकी बुनियादी जरूरतों और सुविधाओं को पूरा करना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को हर आवश्यक संसाधन प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले के पुराने और जर्जर थाना व ओपी भवनों का सर्वे कर लिया गया है। उनकी मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य सीएसआर फंड से शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। बरवाअड्डा थाना को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण को भी मंजूरी मिल चुकी है, और जल्द ही इस सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद स्थानीय नागरिकों एवं पुलिस बल का आवागमन अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी थाना और ओपी को अतिरिक्त कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, पुलिस कर्मियों को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाने के लिए आईआईटी (आईएसएम) के सहयोग से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पुलिस बल को आधुनिक तकनीकों और नई विधियों से लैस करेगा।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिवहन शेड केवल वाहन पार्किंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह कई महत्वपूर्ण अवसरों पर अत्यंत उपयोगी साबित होगा। चुनावों के दौरान सुरक्षा बलों के अस्थायी आवासन, विधि-व्यवस्था नियंत्रण के लिए विशेष तैनाती, बल संचयन और विभिन्न प्रशासनिक कार्यक्रमों में भी इस शेड का उपयोग किया जा सकेगा।

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि शेड के पीछे आधुनिक शौचालय और स्नानघर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, जिससे पुलिस बल को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पुलिस केंद्र में 225 बेड क्षमता वाले बड़े बैरक का निर्माण कार्य भी जारी है, जिसमें जवानों के आराम और रहने की बेहतरीन व्यवस्था होगी। इसके अलावा परिसर में बहुउद्देश्य हॉल, नाला निर्माण, जल निकासी व्यवस्था और अन्य सिविल कार्य भी तीव्र गति से किए जा रहे हैं।

एसएसपी ने बताया कि हाल ही में धनबाद पुलिस को 150 नई पेट्रोलिंग बाइक उपलब्ध कराई गई हैं। ये बाइक थाना क्षेत्रों में गश्ती को गति देने और अपराध नियंत्रण में सहायक साबित हो रही है। आने वाले समय में कुछ और आधुनिक वाहन धनबाद को मिलने वाले हैं, जिनका वितरण विभिन्न थाना, ओपी और पुलिस कार्यालयों में किया जाएगा।

एसएसपी ने कहा कि पुलिस बल की आवश्यकताओं और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जवान पुलिस विभाग की रीढ़ हैं और उनके कल्याण को सर्वोपरि रखा जा रहा है। उन्होंने जवानों को निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारीपूर्वक कानून-व्यवस्था के संधारण, अपराध नियंत्रण और जनसेवा से जुड़े कार्यों में निरंतर योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका,  सुमित कुमार, नैशाद आलम, शंकर कामती, अरविन्द सिंह,  संजीव कुमार, परिचारी प्रवर, अवधेश कुमार, विनोद कुजूर समेत पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी, जवान व पुलिस मेन्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top