



उपायुक्त व एसएसपी ने बेलगड़िया टीओपी का किया निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार संध्या बेलगड़िया में टीओपी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मीडिया से कहा कि झरिया मास्टर प्लान 2.0 के अनुसार टाउनशिप निवासियों को सारी सुविधाएं दी जाएंगी। यह टाउनशिप भारत सरकार का एक अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। राज्य सरकार भी इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रही है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार के दृष्टिकोण से यहां कई काम चल रहे हैं। जिसके अंतर्गत टाउनशिप के निवासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, स्वावलंबी बनाने सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इसमें मिडिल स्कूल को मॉडल स्कूल में तब्दील करना, लोगों की सुरक्षा के लिए टीओपी की स्थापना करना, जेआरडीए का अपना कार्यालय बनाना शामिल है। शोपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों का एलॉटमेंट भी किया गया है।
इसके अतिरिक्त तीन नए आंगनबाड़ी केंद्र, दो नए अस्पताल तथा 40 बेड का एक आधुनिक अस्पताल बनाने की स्वीकृति दी गई है। वहीं पानी की समस्या के समाधान के लिए 57 चापाकल बनाए गए हैं। बोरवेल से भी पानी दिया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि अभी टाउनशिप में धीरे-धीरे परिवार शिफ्ट हो रहे हैं। जबकि 16 हजार से 17000 परिवारों को शिफ्ट करना है। इस दृष्टिकोण से साफ सफाई, रोजगार, पानी, आवागमन, टाउनशिप में बाउंड्री वॉल, सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित है।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बेलगड़िया में टीओपी का शुभारंभ हो जाने से यहां के निवासियों को अपनी समस्या का निराकरण करने के लिए बलियापुर थाना नहीं जाना पड़ेगा। लोग सुरक्षित महसूस करेंगे।
निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, जेआरडीए के अधिकारी, बलियापुर थाना प्रभारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
