
उपायुक्त रवि आनंद ने जनता दरबार में किया ऑन स्पॉट समाधान, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
डीजे न्यूज, जामताड़ा : समाहरणालय स्थित सभागार प्रकोष्ठ में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे करीब 35 आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं।
जनता दरबार में शिक्षा, राशन कार्ड सुधार, भूमि विवाद, म्यूटेशन, मईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, कन्यादान योजना, पीएम आवास की लंबित किस्त, बिजली बिल संबंधी शिकायतें समेत कई विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। उपायुक्त ने सभी शिकायतकर्ताओं से शांतिपूर्वक संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
जनता दरबार में उपस्थित एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई। बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है और वह दो बच्चों की परवरिश कर रही है। उपायुक्त ने महिला को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभ दिलाने की पहल की और संबंधित कर्मी को मौके पर बुलाकर फॉर्म भरवाया व आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया। इसी प्रकार मईया सम्मान योजना के तहत पेंशन की समस्याओं को लेकर आए कई लाभार्थियों की शिकायतों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया। अबुआ आवास योजना और पीएम आवास से जुड़े आवेदनों पर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर त्वरित निर्देश दिए। जनता दरबार में एक युवक ने अपनी बहन के साथ आकर उपायुक्त से मदद मांगी, जिसे तत्काल समाधान मिलने पर युवक ने खुशी जाहिर करते हुए उपायुक्त रवि आनंद के प्रति आभार प्रकट किया। गौरतलब है कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला समाहरणालय में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुनी जाती हैं। यह पहल आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।