
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कसी कमर, आदिवासी महोत्सव को बनाने जा रहे हैं यादगार
सजेंगे सेल्फी प्वाइंट, फूड व बुक स्टॉल, दिखेगी आदिवासी कला और परंपराओं की झलक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में आदिवासी महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने 9 से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस भव्य सांस्कृतिक पर्व की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
वन महोत्सव से होगी शुरुआत
महोत्सव का शुभारंभ 9 अगस्त को वन महोत्सव के साथ होगा। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया जाएगा।
सांस्कृतिक विरासत का होगा शानदार प्रदर्शन
नगर भवन में आयोजित होने वाले आदिवासी महोत्सव में आदिवासी पारंपरिक नृत्य-संगीत, ट्राइबल फैशन शो, नाट्य मंचन, कला प्रदर्शनी, पारंपरिक वेशभूषा प्रदर्शन सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। साथ ही आकर्षक सेल्फी प्वाइंट, फूड स्टॉल, बुक स्टॉल, और स्वास्थ्य जांच शिविर भी आगंतुकों के लिए लगाए जाएंगे।
आदिवासी महापुरुषों को दी जाएगी विशेष श्रद्धांजलि
उपायुक्त ने नगर निगम को निर्देश दिया कि आदिवासी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और रंग-रोगन सुनिश्चित किया जाए, ताकि महोत्सव के दौरान उन्हें उचित सम्मान दिया जा सके।
सजावट में झलकेगी आदिवासी संस्कृति
महोत्सव स्थल को आदिवासी संस्कृति की झलकियों से सजाया जाएगा, ताकि आगंतुक आदिवासी समाज की समृद्ध विरासत और परंपराओं का नजदीकी अनुभव ले सकें।
सभी विभागों से समन्वय का आह्वान
उपायुक्त यादव ने सभी संबंधित विभागों को बेहतर समन्वय के साथ तैयारी पूरी करने और माननीय जनप्रतिनिधियों को समय पर आमंत्रण पत्र भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव को जिले की पहचान बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।