

उपायुक्त ने करमाटांड़ में लगाया कैंप कार्यालय, 39 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं

दिव्यांग पुत्र के ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृति पर फरियादी ने जताया आभार
कुरुवा पंचायत में अवैध वसूली के मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश
डीजे न्यूज, जामताड़ा : जिले के करमाटांड़-विद्यासागर प्रखंड मुख्यालय में आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने कैंप कार्यालय का आयोजन किया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र से आए 39 से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं। उपायुक्त ने संवेदनशीलता के साथ सभी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
कैंप कार्यालय में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, आवास, आपदा राहत, जमीन विवाद, बिजली के जर्जर तार, मनरेगा पशुशेड और कुरुवा पंचायत में स्वयंसेवक द्वारा अवैध वसूली जैसे कई मुद्दे उठाए गए। कुरुवा ई-पंचायत में अवैध राशि की मांग की शिकायत पर उपायुक्त ने तत्काल स्वयंसेवक को हटाने और उससे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। वृद्धा पेंशन मामलों में उन्होंने कहा कि फंड उपलब्ध होते ही अगले 15 दिनों में 3-4 माह से लंबित पेंशन राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
ऑन स्पॉट दिव्यांग पेंशन स्वीकृति
कैंप कार्यालय के दौरान बागबेड़ निवासी एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के दिव्यांग पेंशन को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उपायुक्त ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया और मौके पर ही पेंशन स्वीकृति पत्र बच्चे को प्रदान किया। उन्होंने बच्चे से पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ली और अपने हाथों से उसे जूस भी पिलाया।
सुदूर क्षेत्रों तक प्रशासन की पहुंच
उपायुक्त श्री रवि आनंद ने कहा कि प्रखंड स्तर पर कैंप कार्यालय आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोग, जो जिला मुख्यालय तक आने में असमर्थ हैं, वे अपनी समस्याएं स्थानीय स्तर पर ही रख सकें। उन्होंने घोषणा की कि इस महीने हर सप्ताह अलग-अलग प्रखंडों में कैंप कार्यालय आयोजित किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने प्रखंड व अंचल कार्यालयों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश भी दिए।
मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री क्यूम अंसारी, अंचल अधिकारी करमाटांड़ श्री चोनाराम हेंब्रम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
