



उपायुक्त ने किया समाहरणालय परिसर में पौधारोपण

आगंतुकों के लिए बन रहे सीटिंग एरिया, पार्क व पार्किंग का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में कई प्रकार के फलदार पौधे लगाए।
इसके बाद उपायुक्त ने समाहरणालय में आगंतुकों के लिए बन रहे पार्किंग, सिटिंग व वेटिंग एरिया एवं पार्क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन बड़ी तादाद में आम लोग अपने विभिन्न कार्यों से समाहरणालय में आते हैं। आम जनों की सुविधा के लिए समाहरणालय के पूर्वी हिस्से में सिटिंग व वेटिंग एरिया तथा पार्क का निर्माण किया जा रहा है।
आम जनों के साथ पदाधिकारी, मीडिया कर्मी भी समाहरणालय आते हैं। अक्सर उनके वाहन खुले में खड़े रहते हैं। इसलिए चार पहिया और दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग शेड युक्त विशाल पार्किंग एरिया बनाया जा रहा है।
उपायुक्त ने जिला उद्यान पदाधिकारी को समाहरणालय के पूर्वी भाग में भी वृहद पैमाने पर पौधारोपण करने का निर्देश दिया।
मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी जनार्दन शर्मा, शशि शेखर सिन्हा तथा समाहरणालय के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
