
उपायुक्त ने किया शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण
आरएस मोर, बीबीएम व एसएसएलएनटी कॉलेज में इंटीग्रेटेड डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
उपायुक्त आदित्य रंजन ने रविवार को आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, बीबीएम कॉलेज बलियापुर तथा सिंदरी कॉलेज का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि युवाओं को रोजगार मिले। इसके लिए उनके कौशल विकास एवं शिक्षित होना जरूरी है। जो भी संसाधनों की आवश्यकता होगी उसे चरणबद्ध तरीके से प्रशासन पूरा करेगा।
उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को कौशल विकास एवं पढ़ाई के संसाधन मुहैया कराने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण किया है। इसके लिए सभी कॉलेज में इंटीग्रेटेड डिजिटल कम लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम बनाने की योजना है। डिजिटल लाइब्रेरी बन जाने से छात्र कंप्यूटर में भी पढ़ाई कर सकेंगे। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र खोलने की भी योजना है।
पहले चरण में आरएस मोर कॉलेज, बीबीएम कॉलेज एवं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इंटीग्रेटेड डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की योजना है।
इसके बाद उपायुक्त ने बलियापुर पलानी में बनने वाले टेक्निकल यूनिवर्सिटी व साइंस सिटी के लिए चिन्हित भूमि का जायजा लिया।
उपायुक्त ने बेलगड़िया टाउनशिप कॉलोनी के फेज वन स्थित दोनों आंगनबाड़ी केंद्र एवं फेज 2 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तीनों आंगनबाड़ी केद्रों का भवन निर्माण कराने की बातें कहीं। इस क्रम में उन्होंने कॉलोनी स्थित दोनों स्कूलों का भी जायजा लिया। रविवार होने के बावजूद डीसी के आने की सूचना पर दोनों स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे। कॉलोनीवासियों ने इस दौरान उपायुक्त से कॉलोनी में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की। कॉलोनी के लोगों द्वारा कॉलोनी के जर्जर भवन, सड़क, स्ट्रीट लाइट, लगाने एवं नालियों की मरम्मत कराने की मांग किया। डीसी ने बेलगड़िया स्थित आरएसपी कॉलेज झरिया का भी जायजा लिया। कॉलेज में मौजूद शिक्षक एवं कर्मचारियों ने जर्जर भवन की मरम्मती करवाने की मांग की। मौके पर सीमा देवी, मुन्नी देवी, बुंदेल पासवान, जितेंद्र शाह, सपना देवी, मनोज पासवान, कन्हैया आदि थे।