Advertisements


























































उपायुक्त ने किया जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन

डीजे न्यूज, धनबाद: न्यू टाउन हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उदघाटन शुक्रवार को डीसी आदित्य रंजन ने दीप प्रज्वलन कर किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जिला एवं राज्य के युवाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी। इससे जिले के युवा सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गायन, चित्रकला, भाषण एवं कविता लेखन में विकास कर आगे बढ़ सकेंगे।
समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तत्पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।



