
























































उपायुक्त ने किया डीएमसी मॉल का निरीक्षण

सार्वजनिक शिकायत पोर्टल का किया उद्घाटन
डीजे न्यूज, धनबाद: प्रशासनिक अधिकारियों ने
बैंक मोड़ स्थित डीएमसी मॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने नगर आयुक्त आशीष गंगवार, उप विकास आयुक्त सन्नी राज तथा अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे शामिल थे।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निगम से संबंधित शिकायत निवारण हेतु सार्वजनिक शिकायत पोर्टल का उद्घाटन किया। उपायुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र के नागरिक अपनी शिकायत क्यूआर कोड को स्कैन कर होल्डिंग नंबर डालकर अपनी शिकायत पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं। यह एक अच्छी पहल है नगर आयुक्त द्वारा। इस पोर्टल के माध्यम से सभी कर्मी एवं पदाधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है ताकि तय समय सीमा पर आम जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो।
वहीं डीएमसी मॉल के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा इस मॉल का उद्घाटन किया गया था, आज इस मॉल को आम लोगों के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। यह मॉल काफी प्राइम प्राइम लोकेशन में है, इस मॉल में कुल 69 दुकान हैं। इसके अलावा मॉल में रूफटॉप रेस्टोरेंट, ओपन फूड कोर्ट, कॉफी हाउस आदि जैसे कई और प्रतिष्ठान खोलने की संभावना है। इस मॉल में लगभग 100 से 150 फैमिली को रोजगार मिलेगी। कुछ दुकान अभी ऑक्शन में है, जिसे बहुत जल्द पूरा कर बेहतर से बेहतर फैसेलिटीज उपलब्ध कराई जाएगी।
मौके पर उपायुक्त सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



