उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय सुगासार का किया निरीक्षण, शिक्षण व्यवस्था और स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश

Advertisements

उपायुक्त ने केंद्रीय विद्यालय सुगासार का किया निरीक्षण, शिक्षण व्यवस्था और स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को केंद्रीय विद्यालय, सुगासार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, छात्रों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, स्वच्छता और अनुशासन की बारीकी से समीक्षा की।

उपायुक्त ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, समय पर कक्षाएं संचालित करने और पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों के भविष्य की नींव है, इसलिए शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभानी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और स्काउट-गाइड गतिविधियों का अवलोकन किया तथा छात्रों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई और विद्यालय के वातावरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की भी जांच की और संबंधित कर्मियों को इसे निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक योग्य विद्यार्थी तक पहुँचे, इसके लिए सभी अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाएँ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top