
उपायुक्त ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीजे न्यूज, गिरिडीह : ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को गिरिडीह समाहरणालय परिसर से एक भव्य बाइक रैली निकाली गई। इस रैली को उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक महोदय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी सहित समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बेटी बचाओ, सशक्त समाज का निर्माण
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के जन्म को लेकर फैली गलत धारणाओं को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि बेटियां भी समाज के विकास और उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
उन्होंने कहा, “समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त कर एक सुदृढ़ और सकारात्मक समाज का निर्माण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस प्रकार के आयोजनों से हम समाज को बेटियों के संरक्षण और सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण संदेश दे सकते हैं।”
महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा में लड़कियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों की रक्षा और उनका भविष्य सुरक्षित करना समाज का सामूहिक दायित्व है।
रैली में उत्साह और जागरूकता का संदेश
रैली में भाग लेने वाले सभी वाहनों पर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के स्लोगन और स्टिकर लगाए गए थे। इस पहल का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना और लैंगिक समानता की दिशा में लोगों को जागरूक करना है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से समाज में बेटियों के अधिकारों की रक्षा और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।