





उपायुक्त ने बच्चों से पूछे विज्ञान, गणित और इतिहास के प्रश्न, अध्ययन स्तर का किया आकलन

उपायुक्त रामनिवास यादव ने पीरटांड़ के स्कूलों का लिया जायजा, कहा-सरकार की सभी सुविधाएं छात्र-छात्राओं तक बिना किसी कमी के पहुंचनी चाहिए, ताकि उन्हें बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक एवं भौतिक व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, भोजन, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, विद्युत, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया।
उपायुक्त ने विद्यालय परिसर के कायाकल्प को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने पूरे परिसर में पौधारोपण कर हरित वातावरण बनाने, गार्डन विकसित करने, छात्रावास परिसर में फुटबॉल ग्राउंड, रिसेप्शन और कार्यालय भवन के नवनिर्माण की योजना पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बच्चों के रहने, भोजन, यूनिफॉर्म, कक्षा में विद्युतीकरण और स्मार्ट क्लास संचालन में सुधार लाने पर जोर दिया। उपायुक्त ने वार्डन से छात्र-छात्राओं की दिनचर्या और सुविधा संबंधी जानकारी ली तथा सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके बाद उपायुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मांझीडीह और प्लस टू उच्च विद्यालय, पीरटांड़ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से विज्ञान, गणित और इतिहास विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनके अध्ययन स्तर का आकलन किया। वहीं, राजकीयकृत अनुसूचित जनजाति बालिका उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्राओं को ठंड के कपड़े और ब्लेजर उपलब्ध कराने का निर्देश प्राचार्य को दिया।
उन्होंने विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, पेयजल की स्थिति, रसोई घर, कंप्यूटर लैब, सीआरसी भवन और फिजिकल टेस्ट (पीटी) जैसी गतिविधियों को नियमित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि “सरकार की सभी सुविधाएं छात्र-छात्राओं तक बिना किसी कमी के पहुंचनी चाहिए, ताकि उन्हें बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके।”
डुमरी प्रखंड में विकास योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
इसके बाद उपायुक्त यादव ने डुमरी प्रखंड के कुलगो (दक्षिणी) पंचायत में डीएमएफटी मद से क्रियान्वित उदवह सिंचाई योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने धान के खेतों में उतरकर फसलों की सिंचाई स्थिति का जायजा लिया और संबंधित एजेंसी को मरम्मत व रखरखाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि यह योजना किसानों की आय बढ़ाने, पलायन रोकने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी, अंचलाधिकारी डुमरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
