
उपायुक्त ने अंतिम चरण की तैयारियों का किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आईआईटी आईएस एम में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर समारोह स्थल पर चल रही अंतिम चरण की तैयारियों का निरीक्षण डीसी आदित्य रंजन ने किया। 01 अगस्त को आईआईटी आईएसएम के 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। उनके साथ विशिष्ट अतिथि में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने आईआईटी आईएसएम के लोअर ग्राउंड स्थित मुख्य समारोह स्थल पर एग्जिबिशन एरिया, फोटोशूट गैलरी, डी एरिया, ग्रीन रूम, स्टेज, सेफ हाउस, मीडिया गैलरी, राष्ट्रपति के प्रवेश व निकास द्वार, राष्ट्रपति के वाहन के लिए निर्धारित पार्किंग सहित अंतिम चरण की अन्य तैयारियों का जायजा लिया।
इसके बाद उपायुक्त ने राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार प्रेसिडेंट सुइट, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के लिए तैयार किए गए आवासन, ग्रीन रूम, कार्यक्रम स्थल तक निर्धारित मार्ग, कार्यक्रम स्थल का प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में डीसी, एस एसपी के अलावा ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, आईआईटी आईएसएम के रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी मुख्यालय 2 धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के अलावा अन्य प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।