
उपायुक्त की अपील : भारी बारिश को लेकर सतर्क रहें, बच्चों को जलस्रोतों से दूर रखें
उपायुक्त रामनिवास यादव ने खराब मौसम को देखते हुए आमजनों से बरतने की अपील की सावधानी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए गिरिडीह जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। जिला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को नदी, तालाब, डोभा, जलाशयों आदि के पास न जाने दें और खराब मौसम में अत्यधिक सतर्कता बरतें।
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में सभी से अनुरोध है कि अत्यावश्यक स्थिति में ही घर से बाहर निकलें।
उपायुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारी वर्षा के कारण जलाशय, नदियाँ, तालाब व नाले भर जाते हैं, जिससे डूबने का खतरा बढ़ जाता है। इस दौरान बच्चों और किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। खेतों में काम कर रहे कृषकों के लिए वज्रपात का खतरा बना रहता है, वहीं खुले स्थानों पर मवेशियों की भी सुरक्षा जरूरी है।
प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश:
🔹 खराब मौसम में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें
🔹 बच्चों को डोभा, तालाब, नदी-नाले से दूर रखें
🔹 जलजमाव वाले क्षेत्रों से बचें और जलनिकासी का उचित प्रबंध करें
🔹 वज्रपात से बचाव के लिए खेतों में काम करते समय सतर्क रहें
🔹 किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें
यादव ने कहा कि आपदा की किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि सावधानी ही सुरक्षा है और सामूहिक प्रयास से हम सब सुरक्षित रह सकते हैं।