उपायुक्त की अध्यक्षता में विशिष्ट दत्तक समिति की बैठक, प्रक्रिया पूर्ण कर बच्चों को मिला नया परिवार

Advertisements

उपायुक्त की अध्यक्षता में विशिष्ट दत्तक समिति की बैठक, प्रक्रिया पूर्ण कर बच्चों को मिला नया परिवार

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर सूचना भवन में गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में विशिष्ट दत्तक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सभी आवश्यक नियमों एवं प्रक्रियाओं का पालन करते हुए बच्चों को गोद लेने की अनुमति प्रदान की गई। इस क्रम में आज एक बच्चे को विधिवत रूप से दत्तक दिया गया, जिसमें एक बच्चे को विदेशी परिजनों द्वारा गोद लिया जाना भी शामिल है।

बैठक में बताया गया कि सभी दत्तक ग्रहण सीडब्लूसी (बाल कल्याण समिति) के दिशा-निर्देशों एवं दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के प्रावधानों के अनुरूप किए गए हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत यह प्रक्रिया संपन्न की गई।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि जो इच्छुक दंपती या व्यक्ति अनाथ एवं परित्यक्त बच्चों को गोद लेना चाहते हैं, वे दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के तहत निर्धारित सभी प्रक्रियाओं का पालन कर सकते हैं। उपायुक्त के निर्देश पर दत्तक ग्रहण का अंतिम आदेश पारित किया गया, जिसके फलस्वरूप अनाथ बच्चों को एक स्नेहिल और सुरक्षित परिवार मिल सका।

जिला प्रशासन ने इसे एक मानवीय पहल बताते हुए कहा कि इस प्रक्रिया से न केवल बच्चों को नया जीवन और भविष्य मिलता है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी मजबूत होती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top