Advertisements




उप प्रमुख ने किया अदिति व प्राची को सम्मानित

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली बलियापुर की छात्रा अदिति सरिया एवं प्रीति सरिया के आवास पर मंगलवार को उप प्रमुख आशा देवी पहुंची। उन्होंने अदिति एवं प्राची को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया और हौसला आफजाई की। मौके पर सपन कुमार महतो, विमल सरिया समेत सरिया परिवार के अन्य लोग मौजूद थे।
