

उद्यम पंजीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद: ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बलियापुर में बुधवार को उद्यम पंजीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 40 लाभुकों ने भाग लिया जिसमें से 13 लाभुकों का उद्यम पंजीकरण किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र धनबाद के महाप्रबंधक ने उद्यम पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया एवं विस्तृत जानकारी दी।
आदित्य चौधरी, ई०ओ०डी०बी०.प्रबंधक ने जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित पी०एम०एफ०एम०ई०/पी०एम०ई०जी०पी०/पी०एम०विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है ।
जागरूकता कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र आदित्य चौधरी, ई०ओ०डी०बी०. प्रबंधक कुमारी नीलू, जिला उद्यमी समन्वयक रमेश कुमार महतो, प्रखंड उद्यमी समन्वयक एवं विवेक कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला उद्योग केन्द्र उपस्थित हुए ।
