


उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ धूमधाम से संपन्न,
छठी मैया के गीतों गुंजायमान हुआ इलाका,
भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सुख, समृद्धि व रोग मुक्ति की कामना की
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास-बाघमारा कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में  उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा मंगलवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सुख, समृद्धि व रोग मुक्ति की कामना की।
कतरास के सूर्य मंदिर स्थित कतरी नदी, तेतुलमारी सूर्य मंदिर तालाब, जोगता, बाघमारा, हरिणा, मुराईडीह, कतरास बाजार, मलकेरा, पासीटांड़, आदर्शनगरी, भेलाटांड़, बांस कपुरिया, टाटा सिजुआ, अंगारपथरा के अलावा अन्य जगहों के जलाशयों में व्रतियों ने छठ मैया की पूजा अर्चना की।

सुबह से गाजा-बाजा तथा छठी मैया की गीत इलाके में गुंजायमान हो रहा था। धूप, दीप, हवन से वातावरण सुभाषित हो उठा। व्रती नदी व तालाब के जल में खड़े होकर उपासना शुरु की। उत्साहित श्रद्धालुओं ने छठ मैया की जय तथा गंगा मैया की जय के उदघोष करना शुरु कर दिया, जिससे इलाका गुंजायमान हो उठा। इसके बाद सूप व डाला में अर्घ्य प्रदान किया गया। कतरास सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की पूजा अर्चना व हवन कराया गया।
झामुमो की ओर से भेलाटांड़ चौक पर बच्चों के लिए चॉकलेट, बिस्कुट का वितरण किया गया।
मौके पर कतरास नगर झामुमो अध्यक्ष सुमित कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि बसंत कुमार महतो, राकोमयू के सिजुआ कोलियरी अध्यक्ष संजय सिंह, जनक लाल, दिनेश महतो, मिथलेश सिंह, प्रतोष महतो, राजा राम, गौरीपति महतो, पुनु दास, मो० जावेद, राजेश महतो, कृष्णा मंडल, मो० हलीम, दीपक महतो आदि थे।

