




उधार में सिंघाड़ा नहीं देने पर दुकानदार को गरम तेल से भरे कड़ाही में डालने वाला अनवर मियां 13 साल से है फरार
तिसरी पुलिस ने आरोपित के नैयाडीह स्थित आवास की कुर्की-जब्ती की
डीजे न्यूज, तिसरी,गिरिडीह : तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में तिसरी पुलिस ने गुरुवार को तिसरी थाना के कांड संख्या 80/2011 के प्राथमिकी फरार अभियुक्त अनवर मियां उर्फ अनवर अंसारी पिता स्वर्गीय मुसरफ मियां के तिसरी के नैयाडीह गांव स्थित घर पर कुर्की जब्ती की है। बताया गया कि 2011 ई. में अनवर मियां गांव के ही एक दुकान में समोसा उधार नहीं देने पर अशोक बरनवाल नामक दुकानदार को कड़ाही में रखे गरम तेल में डाल दिया था। इसके कारण दुकानदार अशोक बरनवाल गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए थे। इस बाबत अशोक बरनवाल ने तिसरी थाना में लिखित आवेदन देकर अनवर मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी किंतु पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करती इसके पहले ही अनवर मियां घर से फरार हो गया था। पिछले कई वर्षों से पुलिस अनवर मियां की तलाश कर रही थी किंतु अनवर मियां पुलिस की नजर से फरार चल रहा था। इधर कोर्ट के आदेश के आलोक में तिसरी पुलिस ने पलमरुआ पंचायत की मुखिया के पति मुस्तकीम मियां और नैयाडीह के ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्रवाई करते हुए फरार अभियुक्त अनवर मियां के घर में कुर्की जब्ती की है। पुलिस ने कुर्की जब्ती के दौरान अनवर के घर से दरवाजा, खाट और कुछ बर्तन आदि जब्त कर थाना ले आई है।
