
उड़ीसा के प्रत्युष मोहंती ने बिहार के सुधीर सिंह को हराया
बीसीसीएल मेंस इनामी राशि टेनिस टूर्नामेंट
डीजे न्यूज,
धनबाद : धनबाद क्लब में चल रहे ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड टेनिस संघ द्वारा आयोजित बीसीसीएल पुरुष राशि टेनिस टूर्नामेंट में आज सिंगल्स एवं डबल्स के मैच खेले गए। सिंगल्स मैच में उड़ीसा के प्रत्यूष मोहंती ने बिहार के सुधीर सिंह को 6 -0, 6- 2 से, उत्तर प्रदेश के सजल केसरवानी ने तेलंगाना के मुतर्जा मुजपूरवाला को 6-0,6-1 से, कर्नाटक के चंदन शिवराज ने उत्तर प्रदेश के वंश यादव को 6-1, 6-2 से, उड़ीसा के आदित्य सतपति ने दिल्ली के बांसवाड़ा को 6-2, 6-1 से ,पश्चिम बंगाल के मोहम्मद फरदीन ने हरियाणा के हर्ष मालिक को 6-0, 6-3 से, तमिलनाडु के मुकील रामनन ने दिल्ली के दक्ष गुप्ता को 6-0, 6-0 से ,उड़ीसा के देवाशीष साहू ने पश्चिम बंगाल के अरितरो को तथा उत्तर प्रदेश के अंशुमान सिंह ने उत्तराखंड के सुमित गोदियाल को 6-1, 6-3 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
डबल्स मुकाबले में अरित्र सामल एवं ए घोष ने सुमित व आकाश कुमार को, सुधीर सिंह एवं अर्जुन ओजा ने सारनाथ घोष एवं रतुल महता को सजल केसरवानी एवं वंश अरोड़ा की जोड़ी ने हर्ष मालिक एवं वंश यादव को, प्रत्यूष मोहंती व चंदन शिवराज ने सूरज काकडे एवं अशोक डालू की जोड़ी को , रौनक शर्मा एवं कलश कुमार ने अनिल कुमार ने विनोद सिंह को तथा अदनान अली एवं रोहन मंडल की जोड़ी ने और आरूष राय एवं लक्ष्मण सिंह की जोड़ी को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यह जानकारी प्रतियोगिता के तकनीकी निदेशक विपुल कुमार ने दी।