

टयूशन पढ़कर लौट रहे छात्र की गोविंदपुर में टैंकर से कुचलकर मौत
सरस्वती शिशु मंदिर सिंदरी का छात्र था रोशन सिंह चौधरी, बाइक पर दो दोस्तों के साथ आ रहा था, दोनों दोस्तों को मामूली चोटें आई
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड फकीरडीह के पास कोलकाता लेन में गुरुवार शाम हुई दुर्घटना में जरगड़ी गांव निवासी छात्र रोशन सिंह चौधरी उम्र करीब 17 वर्ष की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वह गोविंदपुर ऊपर बाजार से ट्यूशन पढ़कर अपना घर लौट रहा था। वह सरस्वती शिशु मंदिर सिंदरी का छात्र था। गोविंदपुर- निरसा जीटी रोड पर साहिबगंज मोड़ के आगे सानिया टीवीएस शोरूम के पास यह दुर्घटना हुई। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी मो सलाउद्दीन एवं शमीम अंसारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन युवक गोविंदपुर से निरसा की ओर जा रहे थे। इस बीच जीटी रोड पर तेज रफ्तार से निरसा की ओर जा रही टैंकर की चपेट में मोटरसाइकिल आ गई। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार रोशन सिंह चौधरी दाहिने ओर फेंका गया और टैंकर की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक बाई ओर गिरे। इससे उन्हें मामूली चोटें आई और उनकी जान बच गई। घटना की खबर सुनकर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत दलबल के साथ पहुंचे और मृत छात्र के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक का नाम रोशन सिंह चौधरी है। वह देवली पंचायत अंतर्गत जरगड़ी गांव के रघुनंदन सिंह चौधरी का पोता एवं उत्तम सिंह चौधरी का पुत्र था। उसकी उम्र करीब 17 वर्ष थी। दुर्घटना के बाद चालक टैंकर को भगाकर ले जा रहा था। इस बीच लोगों ने उसका पीछा किया और अंबोना मोड़ के पास टैंकर को पकड़ लिया। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना की खबर सुनकर अधिवक्ता प्रताप सिंह चौधरी, चंद्रशेखर शाही, समरेश चौधरी, नवल किशोर चौधरी, खगेन चौधरी आदि गोविंदपुर थाना एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। रात हो जाने के कारण शव का आज पोस्टमार्टम नहीं हो सका। अब शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस शव परिजनों को सौंपेगी। इस घटना से जरगड़ी समेत बहादुरपुर, बस्तीपुर, बागसुमा आदि गांव में शोक है। मृतक रोशन उत्तम सिंह चौधरी के दो बेटों में बड़ा था। पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि मृतक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
