त्योहारों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने की ऑनलाइन बैठक

Advertisements

त्योहारों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने की ऑनलाइन बैठक

गिरिडीह चेंबर ने ट्रैफिक थाना में बल तैनाती की रखी मांग

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

आगामी दीपावली और छठ पर्व के दौरान शहरों में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक प्रणाली को सुदृढ़ करने को लेकर सोमवार को झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रांची की पहल पर पुलिस-व्यवसायिक समुदाय के बीच सहयोग और सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा हुई।

गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बैठक में पिछले दो वर्षों में बेहतर पुलिस प्रशासन के लिए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया। साथ ही यह मांग रखी कि गिरिडीह में सात वर्ष पूर्व स्थापित ट्रैफिक थाना में अब तक प्रशिक्षित ट्रैफिक बल की तैनाती नहीं हुई है, जिसके कारण यातायात नियंत्रण सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।

चेंबर पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि गिरिडीह के लगभग सभी सदस्यों के प्रतिष्ठानों और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, तथा वर्ष 2016 में चेंबर के सहयोग से लगाए गए 24 कैमरों में से कई निष्क्रिय हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कैमरों की कार्यशील स्थिति की जानकारी मांगी, ताकि चेंबर की ओर से उनकी मरम्मत कराई जा सके।

बैठक में डीजीपी ने कहा कि यदि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और प्रवेश बिंदुओं पर इंटरनेट युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, तो अपराध नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नागरिक अपने वाहनों में डैश कैम लगाएं, जिससे साक्ष्य एकत्र करने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में सुविधा होगी।

इस ऑनलाइन बैठक में गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, कोयलांचल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा और महासचिव प्रमोद कुमार शामिल हुए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top