त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए होली : सीओ

Advertisements

त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए : सीओ

होली एवं रमजान को लेकर मनियाडीह थाना में शांति समिति की बैठक

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : होली और रमजान त्योहार को लेकर बुधवार को मनियाडीह थाना परिसर में अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद ने दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधि या कोई अप्रिय घटना की जानकारी मिले, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। साथ ही उन्होंने डीजे बजाने और हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान अशांति फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे सद्भावना बनाए रखें और त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।

बैठक में मुख्य रूप से अवर निरीक्षक संजय कुमार, काली चरण महतो, रविकांत मंडल, राजेश मंडल, महेंद्र सिंह चौधरी, खूबलाल मंडल, रहीम अंसारी, मुख्तार अंसारी, मिथुन मंडल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

प्रशासन ने आश्वासन दिया कि त्योहारों के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top