

त्योहारों को लेकर सतर्कता बरतें थानेदार : राजकुमार मेहता
जामताड़ा एसपी ने क्राइम मीटिंग में दिए कई निर्देश
डीजे न्यूज, जामताड़ा : आने वाले विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा और अन्य त्योहार को लेकर सभी थानेदार को विशेष सतर्कता बरतना है। सभी इंस्पेक्टर और डीएसपी को मामलों के निष्पादन को एक लक्ष्य दिया गया है। अच्छे कार्य करने वाले थानेदार को सम्मानित किया जाएगा वहीं अच्छा कार्य नहीं करने वाले थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग में एसपी राजकुमार मेहता ने दी। उन्होंने कहा कि मासिक अपराध गोष्ठी में पुराने लंबित कांडों की समीक्षा की गई है। इन मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया है। इसके अलावा शहर में पेट्रोलिंग और गश्ती को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। नई पेट्रोलिंग टीम बनाई गई है। इसकी भी मानिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष से किया जा रहा है। आने वाले समय में जामताड़ा पुलिस और बेहतर होगी। सभी थाने को नई बाइक उपलब्ध कराई गई है, जिससे लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है। एसपी ने बताया कि जिले में अवैध माइनिंग, अवैध व्यापार पर नकेल कंसने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया है। इस मौके पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, डीएसपी चंद्रशेखर, नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, इंस्पेक्टर राजेश मंडल थानेदार संतोष कुमार सिंह, विवेकानंद दुबे आदि थानेदार मौजूद थे।
