टुसू गीत से गूंजा इलाका

Advertisements

टुसू गीत से गूंजा इलाका

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर व आसपास इलाकों में टुसू पर्व का शुभारंभ हो गया है। लोगों ने सोमवार को पारंपरिक विधि विधान के साथ गुड़ी कुटा का आयोजन किया। अपने-अपने घरों में चावल की गुंडी बनाकर तथा इसे पीठा पकवान तैयार कर सेवन किया गया। मंगलवार की रात महिलाएं टुसू  जागरण आयोजित करेगी।
दूसरी ओर टुसू पर्व के गीतों से देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर भी गूंज रही है। यहां
रहने वाले कुर्मी समाज के लोगों ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित एमपी क्लब नॉर्थ एवेन्यू में टुसू समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर टुसू, सोहराय, करमा आदि झारखंडी पर्व त्योहार से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागी युवती एवं महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top