



टुंडू पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाया जायेगा: मुखिया विनोद नापित

ग्राम बाल संरक्षण एवं कल्याण समिति को सशक्त बनाने का निर्णय
डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण 100 दिवसीय अभियान के तहत सोमवार को झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा
पंचायत स्तरीय स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक का आयोजन पंचायत सचिवालय टुंडू में किया गया। बैठक में मुखिया बिनोद नापित, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, महिला मण्डल एवं किशोरी मण्डल के सादस्यो के अलावे काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया है सभी गाँव में ग्राम बाल संरक्षण एवं कल्याण समिति को सशक्त किया जायेगा।
मुखिया बिनोद नपित ने कहा कि टुंडू पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाया जायेगा। बाल विवाह करने व कराने वाले समान रूप से दोषी है। अगर कहीं बाल विवाह होने कि सूचना मिलती है तो मुझे सुचित करें। उन्होंने कहा कि झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण के लिए वर्षो से धनबाद जिला में जगरूकता कार्य कर रही है जो काफी सराहनीय है। ट्रस्ट के फिल्ड कॉर्डिंनेटर चन्दा कुमारी ने बाल विवाह निषेध आशिनियम 2006, बच्चो का संरक्षण एवं बाल विवाह से होने वाले परिणामो को विस्तार से बताया! बैठक के अंत में टुंडू पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने का शपथ सभी पंचायत के लोगो ने लिया। मौके पर अंजू देवी, बबनी देवी, पिंकी देवी, जयमाला, सुमित्रा देवी,अनिता देवी, सुनीता देवी, कविता देवी आदि ने बाल विवाह के खिलाफ चलाये जा रहे मुहिम में पूर्ण सहयोग देने कि बात कही। धन्यवाद ज्ञापन चन्दा कुमारी ने किया ।
